उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक बेसिक शिक्षा विभाग ने बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रोन्नत करने के आदेश दिए

लखनऊ-उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालयों में क्लास एक से 8 तक के सभी छात्रों को बिना परीक्षा दिए बिना अगली क्लास में प्रोन्नत करने के आदेश दिए है | बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि 13 मार्च को स्कूल 22 तक बंद करते हुए,परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी,लेकिन अब अवकाश को 2 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है,जिसके कारण 23 मार्च से 28 तक होने वाली परीक्षा नहीं हो पायेगी,जिसके चलते निर्णय लिया गया है कि क्लास 8 तक के सभी छात्रो को बिना परीक्षा के ही अगली क्लास में प्रोन्नत कर दिया जाए | उन्होंने बताया कि ये आदेश सभी परिषदीय विद्यालय समेत निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा |